नई दिल्ली। अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले नाथन लायन अहमदाबाद टेस्ट में खुद बड़ी मुश्किल में फंस गए। दरअसल बल्लेबाजी के दौरान नाथन लायन के हेलमेट पर गेंद लग गई. नाथन लायन के हेलमेट पर गेंद 145वें ओवर में लगी। बड़ी बात ये है कि ये गेंद इतनी तेज थी कि लायन इसे समझ नहीं पाए। गेंद सीधे लायन के हेलमेट पर लगी। अंपायर ने तुरंत फीजियो को बुलाया और जब लायन का हेलमेट खोला गया तो देखने वाले हैरान रह गए. क्योंकि लायन के सिर पर गेंद का निशान छप गया था।
नाथन लायन के सिर पर गेंद छपने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि बड़ी बात ये है कि ये खिलाड़ी इस गेंद को झेलने के बाद भी विकेट पर डटा रहा।
लायन हैं भारत के लिए बड़ा खतरा
बता दें नाथन लायन अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा होंगे। अहमदाबाद में भले ही भारतीय स्पिनर्स को विकेट से कोई हेल्प नहीं मिली लेकिन खेल के तीसरे दिन पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। नाथन लायन इसका फायदा उठा सकते हैं।बता दें नाथन ने इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में 8 विकेट झटके थे। टी
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
वैसे अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में है। इस टीम ने 400 का स्कोर पार किया और इसके साथ ही भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई.।अब इस टेस्ट को जीतना भारत के लिए आसान ना होगा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के हीरो उस्मान ख्वाजा रहे, जिन्होंने 180 रनों की पारी खेली। हालांकि ये खिलाड़ी दोहरे शतक से चूक गया।कैमरन ग्रीन ने भी शानदार सैकड़ा लगाते हुए 114 रनों की पारी खेली।