Home » खेल » ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेंन ग्लेन मैक्ग्रा पर अजगर ने किया हमला, बाल-बाल बची जान; रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेंन ग्लेन मैक्ग्रा पर अजगर ने किया हमला, बाल-बाल बची जान; रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

नई दिल्ली। तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में वह अजगर का रेस्क्यू करते. . .

नई दिल्ली। तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में वह अजगर का रेस्क्यू करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया है।
ग्लेन मैक्ग्रा द्वारा पोस्ट किए गए एक हालिया वीडियो में, उन्हें अपने घर पर एक अजगर से निपटते देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अजगर उनके घर में घुस गया है। उसे घर से बाहर निकलने के लिए ग्लेन मैक्ग्रा उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं। इस पर कई बार अजगर ने उन पर हमला किया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
अंत में पूर्व ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को जीत मिली। मैक्ग्रा ने अजगर को पकड़कर उसे पास की झाड़ियों में छोड़ दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सारा लियोन मैकग्राथ के भरपूर प्रोत्साहन और समर्थन के बाद घर में मौजूद सभी 3 कोस्टल कार्पेट पायथन को सुरक्षित रूप से वापस झाड़ी में छोड़ दिया गया।
तीन बार बनाया है ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन
बता दें कि ग्लेन मैक्ग्रा साल 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2003 वर्ल्ड कप और 2007 वर्ल्ड कप में विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे थे। मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 वनडे मैच में 381 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 124 टेस्ट मैच में 563 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तीन बार 10 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही 29 बार 5 विकेट लिए हैं।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन