Home » मनोरंजन » ‘ओ रोमियो’ का वायलेंस टीजर रिलीज : शरीर पर टैटू, हांथ में बंदूक और सिर पर हैट; मासी-क्लासी लुक में शाहिद कपूर ने मचाया आतंक

‘ओ रोमियो’ का वायलेंस टीजर रिलीज : शरीर पर टैटू, हांथ में बंदूक और सिर पर हैट; मासी-क्लासी लुक में शाहिद कपूर ने मचाया आतंक

डेस्क। शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर सामने आ गया है। मेकर्स ने एक दिन पहले फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। इसमें शाहिद कपूर खूंखार अंदाज में नजर आ रहे थे। इसके साथ ही. . .

डेस्क। शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर सामने आ गया है। मेकर्स ने एक दिन पहले फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। इसमें शाहिद कपूर खूंखार अंदाज में नजर आ रहे थे। इसके साथ ही मेकर्स ने इसके टीजर की घोषणा की थी। अब टीजर सामने आया है, जिसमें शाहिद एक बार फिर बिल्कुल अलग और खूंखार अंदाज में नजर आए हैं। यहां देखिए कैसा है टीजर…

बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए शाहिद

शरीर पर कई सारे टैटू, सिर पर हैट और हाथ में बंदूक, शाहिद का अंदाज इस टीजर में बिल्कुल जुदा नजर आया है। जो फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ाता है। टीजर की शुरुआत एक क्रूज से होती है, जहां शाहिद कपूर सिर पर हैट लगाए शर्टलेस अंदाज में नजर आते हैं। इसके बाद वो टीजर में बंदूक चलाते, खून बहाते, खून से लथपथ और अंत में रोमांटिक अंदाज में भी नजर आते हैं। पूरे टीजर में बैकग्राउंड में रेट्रो अंदाज का एक संगीत भी बजता सुनाई देता है। टीजर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि विशाल भारद्वाज एक बार फिर कुछ अलग और हटकर ला रहे हैं। इतना साफ है कि 1 मिनट 35 सेकंड के इस टीजर से फिल्म की कहानी के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता है। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बाकी कास्ट की दिखी झलक

टीजर में फिल्म की बाकी कास्ट भी नजर आती है। जिसमें नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और अंत में तृप्ति डिमरी। फिल्म की ये दमदार स्टारकास्ट भी दर्शकों में फिल्म को लेकर रोमांच पैदा करती है। हालांकि, शाहिद के अलावा फरीदा जलाल और नाना पाटेकर को छोड़कर टीजर में किसी का डायलॉग नहीं है। टीजर में अविनाश तिवारी को पहचानना मुश्किल लगता है।

फिर कुछ अलग करने वाले हैं शाहिद और विशाल

‘ओ रोमियो’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। जबकि फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ये शाहिद और विशाल की साथ में चौथी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ साथ में कर चुके हैं। इनमें ‘कमीने’ और ‘हैदर’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं और क्रिटिक्स ने भी इन्हें जमकर सराहा था। वहीं पिछली तीनों ही फिल्मों में विशाल भारद्वाज ने शाहिद को एक बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखाया है। ऐसा लगता है कि एक बार फिर विशाल, कुछ अलग अंदाज में ही शाहिद को पेश करने वाले हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम