जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद आज बुधवार को आसमान साफ दिखा। मंगलवार की सुबह से बुधवार की सुबह तक कोई बारिश नहीं हुई। इसके कारण नदियों का जलस्तर घटने लगा है है और तीस्ता में जारी किये गए येलो और रेड अलर्ट को हटा दिया गया है।
जलपाईगुड़ी सिंचाई विभाग ने मंगलवार की शाम 7:35 बजे से तीस्ता असुरक्षित क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं संरक्षित क्षेत्र में जारी यलो सिग्नल को हटा लिया गया है। बताते चले आज सुबह तीस्ता बैराज से नया पानी नहीं छोड़ा गया। वहीं, जलधाका नदी के असुरक्षित क्षेत्र में येलो सिग्नल जारी किया गया है।
सिंचाई विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता मनबेश रॉय ने कहा कि ,”हालांकि, तीस्ता और जलधाका नदियों का पानी कम हो गया है।इसलिए संरक्षित क्षेत्र में जारी यलो सिग्नल को हटा लिया गया है और तीस्ता असुरक्षित क्षेत्र में रेड अलर्ट हटा कर येलो अलर्ट जारी किया है।
Comments are closed.