Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » मनोरंजन » कपिल शर्मा की नई मूवी ‘द क्रू’! करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू संग करेंगे रोमांस ?

कपिल शर्मा की नई मूवी ‘द क्रू’! करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू संग करेंगे रोमांस ?

मुंबई। कपिल शर्मा इस समय दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘ज्विगाटो’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है। वो स्क्रीन पर करीना कपूर,. . .

मुंबई। कपिल शर्मा इस समय दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘ज्विगाटो’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है। वो स्क्रीन पर करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू संग नजर आएंगे। फिल्म का नाम है ‘द क्रू’।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को खबर सामने आई कि कॉमेडियन से एक्टर बने Kapil Sharma को नई फिल्म मिल गई है, जिसे रिया कपूर और एकता कपूर मिलकर बना रही हैं। कपिल को इस मूवी में एक अहम रोल प्ले करने के लिए ऑफर किया गया है। हालांकि, टीम की तरफ से अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ये भी कहा जा रहा है कि वो जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग के लिए विदेश रवाना होंगे।
शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग
The Crew के लिए पिछले महीने कृति सेनन और करीना कपूर की शूटिंग शुरू हो गई थी। इस हफ्ते की शुरुआत में Tabu ने उन्हें ज्वॉइन किया। इसमें दिलजीत दोसांझ का भी अहम रोल है। इस अपकमिंग कॉमेडी मूवी को राजेश कृष्णनन डायरेक्ट कर रहे हैं।
एकता कपूर ने फिल्म को लेकर कही ये बात
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा कि ‘द क्रू’ लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ मोटिवेट भी करेगी। उन्होंने बताया, ‘मेरा मानना है कि सिनेमा का जादू हर मेंबर की एकजुट कोशिश में शामिल होता है।’ उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद रिया-एकता की दूसरी फिल्म
‘द क्रू’ साल 2018 की फीमेल बडी कॉमेडी ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद एकता और रिया के बीच दूसरा कोलैबोरेशन है। फिल्म की शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों में की जाएगी। ज्यादातर शूटिंग मुंबई में होगी।
कपिल ने दिया था हिंट
कपिल शर्मा पहले ही इस फिल्म को लेकर हिंट दे रहे थे। जब ‘दृश्यम 2 की कास्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ में आई थी, तब कपिल ने बार-बार जिक्र किया था कि वो तब्बू के साथ काम करना चाहते हैं और ये उनकी बचपन की ख्वाहिश है। उन्होंने इशारों-इशारों में इस बात को कई बार दोहराया था।

Trending Now

कपिल शर्मा की नई मूवी ‘द क्रू’! करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू संग करेंगे रोमांस ? में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़