अलीपुरदुआर। विधानसभा चुनाव के बाद अलीपुरदुआर में भाजपा लगातार कमजोर होती जा रही है। इस बीच अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी इलाके में सोमवार को 250 भाजपा समर्थक सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
कालचीनी स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इन सभी ने तृणमूल का दामन थामा। तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पासंग लामा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इन सभी को पार्टी का झंडा प्रदान कर अपने दल में शामिल किया। इस अवर पर तृणमूल नेता पासंग लामा ने कहा कि उनका उद्देश्य भाजपा मुक्त कालचीनी ब्लॉक बनाना है।
Comments are closed.