भोपाल। इस साल एमपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां के दिग्ग्ज नेताओं के साथ—साथ सीजी के नेताओं को 10 मई को कर्नाटक में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जी हां एमपी से जहां प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, बेंगलुरू में प्रचार में लगे हैं तो वहीं सीजी से पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी प्रचार संबंधी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीडी शर्मा पहुंच बेंगलुरू
आपको बता दें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बेंगलुरु पहुंच गए हैं। जो दो दिन कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे। यहां मलेश्वरम विधानसभा सीट के गायत्री नगर में निकलने वाली पदयात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा शंकरा जयंती के कार्यक्रम में भी वे शामिल होंगे। बेंगलुरु में 11.30 बजे वे पीसी करके संबोधित भी करेंगे
पूर्व सीएम रमन सिंह भी कर्नाटक प्रचार में उतरे
एमपी की तरह ही सीजी में भी कर्नाटक चुनाव में प्रचार करने के लिए यहां के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव प्रचार करेंगे। वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर भी इस प्रचार में शामिल होंगे। बीजेपी प्रत्याशी के लिए आज और कल वोट अपील करके जनता का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें वे बोम्मनलल्ली विधानसभा क्षेत्र में सतीश रेड्डी एम के लिए प्रचार करेंगे। प्रचार में शामिल होने के लिए वे बैंगलोर में प्रेसवार्ता भी करेंगे।
कर्नाटक चुनाव में प्रचार करेंगे छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बीजेपी प्रत्याशी जीवी बसवराजू के निर्वाचन क्षेत्र आरसीकेरे में प्रेसवार्ता, रोड शो और आम सभा मे शामिल होंगे। तो वहीं वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, बीजेपी प्रत्याशी सुधा शिवराम गौड़ा और कार्यकर्ताओ के साथ विधानसभा क्षेत्र नागमंगला (मांड्या जिला) चुनाव प्रचार के साथ चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाएंगे।
Comments are closed.