Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘कल से कांग्रेस अलग राग अलाप रही, मेरा संकल्प गरीब कल्याण’, पीएम मोदी का बिहार की जातीय गणना पर तंज

- Sponsored -

- Sponsored -


जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही जगदलपुर में पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है। कांग्रेसी कहते हैं कि जितनी आबादी, उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है इसलिए गरीब क्लायण ही मेरा मकसद है।
रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पांच वर्ष में छत्तीसगढ़ की जो हालत की उसे पूरा देश देख रहा है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में पहुंच चुका है। ये लोगों की आंख में धूल झोंकते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं। कांग्रेस ने घोटालेबाज सरकार दी है। इसलिए आज राज्य के कोने से एक ही आवाज आ रही है। हर व्यक्ति यही कर रहा है अब और नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास सिर्फ पोस्टरों, बैनरों में दिख रहा है या तो कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी में दिखता है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को सिर्फ दिया है- झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है, अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो। कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार आदिवासी समाज के लिए पांच गुना ज्यादा बजट देती है।
सूत्र बताते हैं कि दिवाली पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ की तारीख इसीलिए अभी तक यशराज फिल्म्स ने घोषित नहीं की है। इस फिल्म को दो हफ्ते का विंडो देने के बाद दो हफ्ते का ही क्लीयर विंडो टी सीरीज की रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को भी चाहिए लेकिन मंगलवार को टी सीरीज की पुरानी प्रतिद्वंद्वी कंपनी टिप्स ने अपनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट हफ्ता भर पहले करके अब 8 दिसंबर कर दी है। उधर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘योद्धा’ भी अब इसी तारीख को रिलीज होगी। इस फेरबदल का असल खुलासा संभवत: ‘एनिमल’ की नई रिलीज डेट के रूप में भी सामने आ सकता है क्योंकि ‘सालार’ के डर से अगर ‘डंकी’ की रिलीज डेट बदली तो इसका शाहरुख की बॉक्स ऑफिस बादशाहत को लेकर बहुत ही गलत संदेश जाएगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.