कल से होगा एशिया कप का आगाज : पाकिस्तान-नेपाल के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानें दोनों में किसे मिल सकता है मौक़ा
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला कल बुधवार को मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3-0 से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम की है और आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है। बेशक पाकिस्तानी टीम बेहद मजबूत है, लेकिन पहले ही मुकाबले में उसे नेपाल से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। क्योंकि नेपाल ने पिछले दिनों प्रीमियर कप का खिताब जीतकर एशिया कप में जगह बनाई है। इस मैच से पहले जानते हैं पाकिस्तान और नेपाल की टीम कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आने वाली हैं?
पाकिस्तान की टीम में फखर जमान और इमाम-उल-हक सलामी बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं तो मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। इमाम शानदार फॉर्म में हैं और फखर अनुभवी खिलाड़ी हैं। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की भी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग पक्की है।
नेपाल ने एसीसी प्रीमियर कप 2023 के फाइनल में यूएई को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। इस टूर्नामेंट में नेपाल के कुशल मल्ला ने सर्वाधिक रन बनाए थे। एशिया कप के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में कुशल की जगह पक्की है। वहीं, आसिफ शेख और भीम शर्की को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। उनके अलावा करण केसी और ललित राजबंशी को भी खिलाया जा सकता है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।
नेपाल की संभावित प्लेइंग इलेवन
कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी और गुलसन झा।
Comments are closed.