सिलीगुड़ी। आगामी 9 मई मंगलवार को सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित संकटमोचन हनुमान मन्दिर में बजरंग दल देशभर में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण का आयोजन किया है। कांग्रेस सहित आतंकियों के अन्य संगठन व देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान करेगा। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी में भी हनुमान चालीसा पाठ विभिन्न मंदिरों में किया जाएगा।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को यह जानकारी बजरंग दल के सदस्यों ने दी। उन्होंने ने कांग्रेस सहित आतंकियों के अन्य संगठन व देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान करेगा। संगठन की ओर से सभी से निवेदन किया गया है कि इस कार्यक्रम में परिजनों पड़ोसियों व मित्रों के साथ अवश्य शामिल होकर धर्म द्रोही शक्तियों को परास्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
आज के इस पत्रकार सम्मेलन में संगठन के जिला सचिव- राकेश अग्रवाल, राज्य सेक्रेटरी- लक्ष्मण बंसल,सामाजिक संरक्षक- कमल राय, जिला संयोजक-किशन भाटी (अग्रवाल) रेस प्रभारी – सुशील रामपुरिया सहित अन्य उपस्थित थे।