Home » राजनीति » कांग्रेस को लगा एक और झटक, सुष्मिता देव के बाद अब मैनुल हक टीएमसी में शामिल

कांग्रेस को लगा एक और झटक, सुष्मिता देव के बाद अब मैनुल हक टीएमसी में शामिल

कोलकाता: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस को भी बड़ा झटका लगा है।पश्चिम बंगाल के फरक्का से पांच बार के विधायक और एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव मैनुल हक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वह जल्द ही टीएमसी में शामिल. . .

कोलकाता: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस को भी बड़ा झटका लगा है।पश्चिम बंगाल के फरक्का से पांच बार के विधायक और एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव मैनुल हक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वह जल्द ही टीएमसी में शामिल होंगे। मैनुल ने अपना हलकनामा कांग्रेस को सौप दिया है।उन्होंने आपने इस्तीफे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को शुक्रिया कहते हुए कहा कि वे शुक्रगुजार हैं कि उन्‍होंने कई पदों और फरक्‍का सीट से पांच बार विधायक के लिए नामांकित किया है। मैनुल हक 23 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।

असम से कद्दावर नेता सुष्मिता देव पहले ही कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो चुकी हैं उनके बाद मैनूल का टीएमसी में शामिल होना पार्टी के लिए खतरे की घंटी बन सकती है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान