कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के दिवंगत पिता का उड़ाया मजाक, वाराणसी और लखनऊ में हुई एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा को महंगा पड़ गया। उनके विवादित बयान के बाद वाराणसी में दर्जनों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बीजेपी का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी राहुल गांधी के इशारों पर की जा रही है।
दरअसल, पवन खेड़ा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम बोलते हुए उनके पिता का नाम गलत बोल दिया। एक बार गलत बोलने पर उन्होंने सुधार किया, लेकिन इसके बाद फिर से गलत नाम लेकर तंज किया। इसी बात से गुस्साए बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर के आवास पहुंचे और मामले में एफआईआर दर्ज कराई।
हजरतगंज में भी शिकायत दर्ज
उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एमएलसी मुकेश शर्मा का भी कहना है कि कांग्रेस अब गाली पॉलिटिक्स पर उतारू हो गई है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाने में दी गई अपनी शिकायत में शर्मा ने कहा कि खेड़ा ने पीएम के दिवंगत पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी के बारे में बात की और भद्दी टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि खेड़ा ने गौतम अडानी के पिता के नाम के साथ अपने पिता का नाम जोड़कर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया। उन्होंने पीएम मोदी पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की।
17 फरवरी को दिया था बयान
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवक्ता पवन खेड़ा पर 17 फरवरी को एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए ‘नरेंद्र गौतम दास मोदी’ कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथित रूप से अपमान करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस का इस तरह से प्रधानमंत्री के पिता का मजाक उड़ाना निंदनीय है। इसके खिलाफ वाराणसी के कैंट इलाके और लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.