कांग्रेस सांसद का दावा- असम में पैदा हुए थे अर्जेंटीना के कप्तान मेसी, फोटो शेयर कर बधाई भी दी, ट्विटर पर हो गए ट्रोल
नई दिल्ली। अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने के बाद भारत में भी उनके फैंस जश्न में डूब गए। सभी ने सोशल मीडिया पर मेसी की फोटो शेयर की, लेकिन कांग्रेस सांसद ने एक कदम आगे बढ़कर मेसी को भारतीय मूल का बता दिया है।
कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने ट्विटर पर दावा किया है कि अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी का जन्म असम में हुआ था। उन्होंने ट्विटर पर मेसी को बधाई देते हुए लिखा कि दिल से आपको बहुत-बहुत बधाई, आपके असम कनेक्शन के लिए हमें गर्व है। इस पर जब सोशल मीडिया यूजर ने सवाल करना शुरु किया तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। खालिक लोकसभा में असम के बारपेटा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
एक ट्विटर यूजर आदित्य शर्मा ने जब मेसी से असम कनेक्शन के बारे में पूछा तो, खलीक ने जवाब दिया, “हां, वह असम में पैदा हुए थे।”वहीं एक दूसरे यूजर ने खलीक के ट्विट को रीट्विट करते हुए लिखा, सर आप बिल्कुल सही बोल रहे है. वह मेरे सहपाठी थे।
लोगों ने बंगाल से भी निकाला कनेक्शन
“मुझे आज पता चला कि मैं असम में पैदा हुआ था,” एक अन्य यूजर ने खलीक का मजाक उड़ाते हुए मेसी की एक तस्वीर पोस्ट की.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के नेता रिजू दत्ता ने भी मेसी के बंगाल कनेक्शन के बारे में बताया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ये जीत अर्जेंटीना की नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस की हैजय बांग्ला।
महाराष्ट्र से भी निकाला कनेक्शन
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर कई यूजर मेस्सी और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना करते हुए दावा किया कि अर्जेंटीना के खिलाड़ी का ‘महाराष्ट्र कनेक्शन’ भी है, क्योंकि तेंदुलकर और मेसी दोनों अपनी जर्सी पर 10 नंबर पहनते हैं।
ट्रोल होने के बाद खलीक ने डिलीट किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। हालांकि सोशल मीडिया यूजर उनके स्क्रीनशॉट को जमकर वायरल कर रहे है। जिस पर लोग खूब खिंचाई कर रहे हैं। फीफा वर्ल्ड कप में जीत के बाद हर तरफ लियोनल मेसी के खूब चर्चे ही रहे हैं। मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीना टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था।
Comments are closed.