कर्सियांग: उत्तर बंगाल दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कर्सियांग में प्रशासनिक बैठक की।बैठक के दौरान उन्होंने पहाड़ से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची को संसोधित कर पूजा के बाद जीटीए का चुनाव कराने का एलान किया। इसके साथ ही ममता ने पहाड़ समस्या के स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए रोशन गिरी और अनीत थाना के पाले में गेंद फेंक दिया। दोनों ही नेताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक समिति बनाएं और मिलकर पहाड़ के सार्विक विकास के लिए काम करें। मुख्यमंत्री ने पहाड़ के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल से रहकर ही पहाड़ का सार्विक विकास किया जाएगा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कर्सियांग में एक प्रशासनिक बैठक में स्पष्ट किया कि पहाड़ पर पंचायत चुनाव कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कानून में संशोधन से ही पहाड़ों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा। पूरे पहाड़ का विकास करना राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य है।
Comments are closed.