कानपुर। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 11 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद कॉमेडियन को तुरंत ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बुधवार को राजू की हालत काफी बिगड़ गई थी लेकिन अब राजू श्रीवास्तव ने आखिरकार मौत की जंग जीत ली है। कॉमेडियन के करीबी एक्टर शेखर सुमन ने राजू का हेल्थ अपडेट बताते हुए कहा कि अब वह खतरे से बाहर हैं। ट्विटर पर शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट शेयर किया।
इस ट्वीट में शेखर सुमन ने लिखा, “राजू अब गंभीर स्थिति से बाहर आ गए हैं, जिसमें वह पिछले की दिनों से थे। सबसे अच्छे डॉक्टर और न्यूरोसर्जन उनका इलाज कर रहे हैं और चीजें बेहतर होती दिख रही हैं। मुझे लगता है कि राजू की अपनी लड़ने की इच्छा है और हमारी सामूहिक प्रार्थना भगवान द्वारा सुनी जा रही है। हर हर महादेव।” शेखर सुमन के इस ट्वीट के बाद फैन्स ने राहत की सांस ली है। साथ ही शेखर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इससे पहले राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने कॉमेडियन की तबियत का हाल बताते हुए कहा था कि उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा था, “वह स्थिर हैं। डॉक्टर अच्छी तरह से उनका इलाज कर रहे हैं। राजू जी फाइटर हैं और वह जल्द ही हमारे बीच वापस लौट आएंगे। हमें आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं की जरूरत है।” इसके साथ ही राजू की पत्नी ने लोगों से अफवाहें ना फैलाने की भी अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इससे परिवार का मनोबल प्रभावित होता है। Also Read – राजू श्रीवास्तव की तबीयत जानकर परेशान हुए राजपाल यादव, कहा- ‘जल्दी ठीक हो जाओ भाई, मिस कर रहा हूं’
राजपाल यादव ने राजू की तबियत को लेकर की थी दुआ
राजपाल यादव ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कॉमेडियन की तबियत को लेकर प्रार्थना की थी। कॉमेडियन ने लिखा था, “जल्दी ठीक हो जाओ राजू मेरे भाई, तुम्हें देखना मिस कर रहा हूं। आप जल्दी से अच्छे हो जाइये, हम सब आपके लिए दुआ कर रहे हैं और बेसब्री से आपका इंतजार कर रहे हैं।”
Comments are closed.