Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कालबैशाखी ने बरपाया कहर, गिरे पेड़, उड़े घरों के छज्जे, एक महिला की हुई मौत कई घायल

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। पश्चिम बंगाल में काल बैसाखी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अलीपुरद्वार जिले में आये कालबैशाखी तूफान से इलाके में जमकर तबाही मचाई है। इस तूफान में कई घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। कालचीनी प्रखंड का राजाभातखावा क्षेत्र कालकृट में तूफान के वजह से कई पड़े उखड़ गए है और बिजली के खंभे गिरने से भी इलाके में बिजली नहीं है।
इस बीच अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम प्रखंड में पेड़ से गिरने से एक महिला की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। दरअसल काल बैसाखी तूफान के कारण इस पूरे इलाके में कई जगह पेड़ गिर है और काफी संख्या में बिजली के पोल भी टूट गए हैं। कई लोगों के घरों पर पेड़ टूटकर गिर गए हैं और कई घरों के टिन इस तूफान में उड़ गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अलीपुरद्वार जिले में सामुक्ताला, महाकालगुड़ी क्षेत्र में काल बैसाखी तूफान के कारण भूस्खलन भी हुआ है। घरों पर पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गए है। बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है और इसमें काफी दिन लग सकते है। ऐसे में काल बैसाखी जनजीवन को एक बार फिर असामान्यता की ओर धकेल रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.