कालिम्पोंग। त्रिवेणी कोविड अस्पताल को बंद करने की सूचना जारी होने के बाद यहा के कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पहले अस्पताल के कर्मचारियों ने 12 मार्च से 31 मार्च तक धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन जब बात नहीं सुनी गई है, तो भूख हड़ताल शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि महामारी के दौरान कालिमपोंग के त्रिवेणी में कोविड अस्पताल बनाया गया था। पहाड़ के लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए इस हॉस्पिटल को शुरू किया गया था। महामारी के दौर में जब डॉक्टर और नर्स भी रोगियों की सेवा करने में डरते थे। उस समय इलाके के लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर संक्रमित रोगियों की सेवा किया था । 40 लोगों को अस्पताल में नियुक्त किया गया था।
कोविड के मामले कम होते ही सरकार ने सभी कर्मचारियों को नोटिस देते हुए कहा है कि अब उनकी जरूरत नहीं है। इसी के विरोध में त्रिवेणी कोविड अस्तपताल के कर्मचारी अनशन शुरू कर दिया है
अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि हमने अपनी जान को जोखिम में डालकर संक्रमित रोगियों का इलाज किया था। आज सरकार हमसे मुंह मोड़ रही है। ऐसा नहीं होना चाहिए। कर्मचारियों ने कहा है कि अगर हमें अस्पताल से निकाला गया तो हम लगातार अनशन करते रहेंगे।