कालिम्पोंग। कालिम्पोंग जिले के 1 ब्लॉक के काफर कांकेबोंग ग्राम पंचायत क्षेत्र में आवास योजना में पहले चरण में 42 लाभार्थियों का नामांकन किया गया था। प्रथम चरण की सूची के अनुसार चार लाभार्थियों के विषय में कोई खोज खबर नहीं मिला है, यानी वे संशोधित सूची में अज्ञात बताये गये हैं। हालांकि, शेष 38 लाभार्थियों के आवास पहले ही बन चुके हैं। केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने अज्ञात लाभार्थियों के मामले की जांच के अलावा उन उपभोक्ताओं के दस्तावेजों की भी जांच की, जिनके घर पहले ही बन चुके हैं।
Comments are closed.