Home » पश्चिम बंगाल » कालिम्पोंग में गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग का भव्य स्वागत

कालिम्पोंग में गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग का भव्य स्वागत

कालिम्पोंग। गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग गुरुवार को कालिम्पोंग पहुंचे। मन घीसिंग आज कालिम्पोंग पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। बाद में लोगों से बातचीत में उन्होंने पहाड़ व गोरखा जाति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर. . .

कालिम्पोंग। गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग गुरुवार को कालिम्पोंग पहुंचे। मन घीसिंग आज कालिम्पोंग पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। बाद में लोगों से बातचीत में उन्होंने पहाड़ व गोरखा जाति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान