Home » पश्चिम बंगाल » कालिम्पोंग में गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग का भव्य स्वागत

कालिम्पोंग में गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग का भव्य स्वागत

कालिम्पोंग। गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग गुरुवार को कालिम्पोंग पहुंचे। मन घीसिंग आज कालिम्पोंग पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। बाद में लोगों से बातचीत में उन्होंने पहाड़ व गोरखा जाति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर. . .

कालिम्पोंग। गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग गुरुवार को कालिम्पोंग पहुंचे। मन घीसिंग आज कालिम्पोंग पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। बाद में लोगों से बातचीत में उन्होंने पहाड़ व गोरखा जाति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम