मालदा। भाजपा के शाखा संगठन एबीवीपी ने कालियागंज में एक युवती की दर्दनाक हत्या के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग को लेकर सोमवार को सड़क जाम कर दिया।
गजोल बामनगोला मोड़ पर एबीवीपी के आह्वान पर सड़क जाम किया गया। दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर बीच सड़क में आग लगा कर जमकर विरोध जताया गया। गाजोल ब्लॉक के बामनगोला मोड़ पर हुए इस धरना कार्यक्रम में एबीवीपी के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। उस संगठन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन की ओर से एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
Post Views: 1