मालदा। मालदा के कालियाचक में सब-डिवीजनल पुलिस कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मंगलवार शाम को कालियाचक थाने के नूड़ा जादुपुर पेट्रोल पंप मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में इस सब-डिवीजनल पुलिस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कालियाचक महकमा पुलिस कार्यालय का उद्घाटन एडीजी अजय कुमार ने किया। उनके आगमन पर उन्हें सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तत्पश्चात पट्टिका का अनावरण के बाद फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर एडीजी अजय कुमार के अलावा मालदा रेंज के डीआईजी मालदा सुदीप सरकार, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार साव, डीएसपी मुख्यालय प्रशांत देबनाथ सहित अन्य मौजूद रहे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस सब-डिवीजनल पुलिस कार्यालय में कालियाचक, वैष्णवनगर, मोथाबाड़ी थाने शामिल हैं। साथ ही इसमें कुंभीरा, अठारह मील चौकी सहित कई पुलिस छावनी शामिल हैं।