मालदा । हबीबपुर प्रखंड के श्रीरामपुर ग्राम पंचायत के कालीबाड़ी पुनर्भवा नदी में एक बार फिर मगरमच्छ देखे जाने से लोगों में काफी अफरा तफरी देखी गयी। मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। इलाके के रहनेवाले मनीराम चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह मछुआरों ने मछली पकड़ने के दौरान नदी के किनारे एक मगरमच्छ देखा। उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। स्थानीय लोग दौड़े आए और नदी में तैरते हुए मगरमच्छ को देखा।
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बीडीओ कार्यालय, हबीबपुर थाना और वन विभाग को दी। खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों और मछुआरों को चेतावनी दी कि कोई भी नदी में न घुसे। मगरमच्छ को पकड़ने के साथ साथ हबीबपुर थाने की ओर से माइकिंग कर लोगों को इस बारे में सतर्क किया गया.