कोलकाता l पूर्वी जादवपुर के ग्रीन पार्क इलाके में एक किराए के मकान से नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस ने बताया कि इस छात्रा का नाम मल्लिका दास है। आज सुबह उनका शव बरामद किया गया. बांकुड़ा का रहने वाली छात्रा आरएन टैगोर कॉलेज में पढ़ती थी। शुरुआती जांच में पुलिस मान रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।
Post Views: 1