Home » पश्चिम बंगाल » किराए के मकान से नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद

किराए के मकान से नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद

कोलकाता l पूर्वी जादवपुर के ग्रीन पार्क इलाके में एक किराए के मकान से नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बताया कि इस छात्रा का नाम मल्लिका दास. . .

कोलकाता l पूर्वी जादवपुर के ग्रीन पार्क इलाके में एक किराए के मकान से नर्सिंग छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस ने बताया कि इस छात्रा का नाम मल्लिका दास है। आज सुबह उनका शव बरामद किया गया. बांकुड़ा का रहने वाली छात्रा आरएन टैगोर कॉलेज में पढ़ती थी। शुरुआती जांच में पुलिस मान रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली