Home » पश्चिम बंगाल » किसानों को नहीं मिल रहे है सब्जियों के सही दाम : नाराज किसानों ने सड़कों पर भिंडी फेंक कर जताया विरोध

किसानों को नहीं मिल रहे है सब्जियों के सही दाम : नाराज किसानों ने सड़कों पर भिंडी फेंक कर जताया विरोध

जलपाईगुड़ी । जिले के धूपगुड़ी सुपर मार्केट में किसानों ने भिंडी फेंक कर विरोध जताया। बाजार में भिंडी की मांग नहीं है, थोक व्यापारी भी भिंडी खरीदने नहीं आ रहे हैं। किसानों ने मंगलवार को बाजार में बेचने के लिए. . .

जलपाईगुड़ी । जिले के धूपगुड़ी सुपर मार्केट में किसानों ने भिंडी फेंक कर विरोध जताया। बाजार में भिंडी की मांग नहीं है, थोक व्यापारी भी भिंडी खरीदने नहीं आ रहे हैं। किसानों ने मंगलवार को बाजार में बेचने के लिए लाए भिंडी भरे बैग को सड़क पर फेंक कर विरोध जताया। किसानों की शिकायत है कि खरीद तो दूर, थोक व्यापारी कीमत पूछने भी नहीं आता।
कालीरहाट, शालबाड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों से गाड़ी किराए पर लेकर बाजार में भिंडी लाने के बाद किराया तक नहीं वसूल नहीं हो रहा है। लिहाजा किसानों को मजबूरन क्विंटल क्विंटल भिंडी सड़क पर फेंकना पड़ा। यहां तक ​​कि कई लोग गायों को खिलाते नजर आये। उपज नहीं बिकने से किसानों को खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है। घटना की खबर मिलते ही धूपगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसानों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।

 

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स