Home » देश » किसान संगठन ने शुरू किया “रेल रोको आंदोलन”, कई राज्यो में रेल यातायात प्रभावित

किसान संगठन ने शुरू किया “रेल रोको आंदोलन”, कई राज्यो में रेल यातायात प्रभावित

लखीमपुर हिंसा मामला तो थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस घटना के विरोध में किसान संगठनों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया हैं। किसान संगठनों ने मोदी सरकार में राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी. . .

लखीमपुर हिंसा मामला तो थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस घटना के विरोध में किसान संगठनों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया हैं। किसान संगठनों ने मोदी सरकार में राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज से इस आंदोलन की शुरू कर दि है। किसान संगठनों का कहना है की “रेल रोको आंदोलन” 6 घंटे तक चलेगा। इस दौरान कई किसान पटरी पर बैठ कर आंदोलन करते हुए भी नजर आ रहे है। आंदोलन के कारण उत्तर भारत के कई ट्रेन प्रभावित हुए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि रेल रोको आंदोलन अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा। पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है ​कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली