लखीमपुर हिंसा मामला तो थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस घटना के विरोध में किसान संगठनों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया हैं। किसान संगठनों ने मोदी सरकार में राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज से इस आंदोलन की शुरू कर दि है। किसान संगठनों का कहना है की “रेल रोको आंदोलन” 6 घंटे तक चलेगा। इस दौरान कई किसान पटरी पर बैठ कर आंदोलन करते हुए भी नजर आ रहे है। आंदोलन के कारण उत्तर भारत के कई ट्रेन प्रभावित हुए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि रेल रोको आंदोलन अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा। पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है।
Post Views: 1