नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच आज राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलवर में दिए बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ। राज्यसभा सदस्यों के रवैये पर सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई। दरअसल जीरो ऑवर के दौरान, सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सोमवार को दिए बयान पर आपत्ति जताई। विपक्षी सदस्य भी चीन पर नारेबाजी करने लगे। इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘अलवर में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कल बेहद अभद्र बयान दिया। उन्हें सदन से माफी मांगनी चाहिए।’ गोयल ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और ऐसा बयान देकर खरगे अपनी सोच और ईर्ष्या दिखा रहे हैं। जवाब में खरगे ने कहा कि उन्होंने जो कहा, वह सदन से बाहर कहा। खरगे ने फिर दोहराया कि बीजेपी के लोगों का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था। इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
अपने बयान पर अड़े रहे मल्लिकार्जुन खरगे
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि जो उन्होंने कल अलवर में कहा, उसे सदन में दोहरा देंगे तो बीजेपी के लिए मुश्किल हो जाएगा। खरगे ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी देश की एकता के लिए यात्रा निकाल रही है। इंदिरा जी ने देश के लिए जान दी, राजीव जी ने खून बहाया, कांग्रेस के लोगों ने देश के लिए खून दिया… माफी मांगने वाले लोगों से क्या उम्मीद करें… आपने क्या किया।’ उधर से, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि खरगे शायद इतिहास भूल गए हैं।
क्या है खरगे का विवादित बयान?
राजस्थान में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान ने विवादों के घेरे में आ गए हैं। अलवर के मालाखेड़ा में सोमवार को हुई जनसभा में बीजेपी को घेरते हुए खरगे ने कहा कि ‘हमने (कांग्रेस पार्टी) ने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई कुर्बानी दी है?’। खरगे ने आगे कहा कि बीजेपी अपने आप को देशभक्त बताती है और हम कुछ भी बोलें तो हमें देशद्रोही करार कर देती है।
Comments are closed.