Home » कुछ हटकर » कुत्ते और बिल्ली के बीच छिड़ी जंग, वीडियो में देखें इस लड़ाई में कौन जीता

कुत्ते और बिल्ली के बीच छिड़ी जंग, वीडियो में देखें इस लड़ाई में कौन जीता

डेस्क। सोशल मीडिया पर जानवरों के झगड़ों से जुड़े वीडियोज भी खूब देखने को मिलते हैं, जो काफी हैरान करते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक. . .

डेस्क। सोशल मीडिया पर जानवरों के झगड़ों से जुड़े वीडियोज भी खूब देखने को मिलते हैं, जो काफी हैरान करते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली और कुत्ते की भिड़ंत देखने को मिलती है। शुरुआत में लगता है कि उनका ये टकराव मामूली होगा, क्योंकि बिल्ली और कुत्तों के बीच अक्सर नोंकझोंक देखने को मिल जाती है, लेकिन फिर देखते ही देखते उनकी लड़ाई भयानक जंग में बदल जाती है। इस लड़ाई में दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आते हैं।

बिल्लियों भी काम खतरनाक नहीं होतीं हैं

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने बिल्ली को देखकर कुत्ता कैसे भौंकने लगता है, फिर क्या, बिल्ली को भी गुस्सा आ जाता है और वो तुरंत ही उसपर अटैक कर देती है। उसकी फुर्ती और पंजों की तेजी देखकर कुत्ता भी थोड़ी देर के लिए घबरा जाता है, लेकिन अपने बचाव में वो भी उससे भिड़ जाता है। ये लड़ाई देखकर एक पल को तो समझ नहीं आता कि आखिर जीत किसकी होगी, लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो पता चलता है कि बिल्ली नन्हे पिल्ले पर हावी है और अपने पंजों से दनादन उसपर अटैक करती जाती है। ये वीडियो देखकर आप समझ सकते हैं कि बिल्लियों को खतरनाक क्यों कहा जाता है।

नहीं देखी होगी कुत्ते-बिल्ली की ऐसी लड़ाई

इस चौंकाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Mxe9l नाम की आईडी से शेयर किया गया है। महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक लाख 16 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘ऐसा लगता है कि वे असल में लड़ नहीं रहे हैं’, तो किसी ने पूछा है कि ‘इस लड़ाई में कौन जीता?’। वहीं, एक यूजर ने पूछा है कि इस लड़ाई के अंत में क्या हुआ, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘क्या यह मौत की लड़ाई है या मजाक? मुझे हैरानी है कि फोटोग्राफर ने क्यों नहीं कुछ किया’, जबकि एक यूजर ने तो इस वीडियो को एआई वीडियो करार दे दिया है।

यहां देखें वीडियो

Web Stories
 
Kartik Aaryan के करियर की 7 सुपरहिट फिल्में सर्दियों में दही खाते समय इन बातों का रखें ध्यान बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय लाइट जलाकर सोने से क्या होता है? 40 के बाद भी जवां रहने के लिए अपनाएं ये हेल्दी आदतें