Home » खेल » कुश के फूलों ने बदली बंद पड़े चिल्ड्रेन पार्क की काया,  अनायास ही लोगों को अपनी ओर कर रहा है आकर्षित

कुश के फूलों ने बदली बंद पड़े चिल्ड्रेन पार्क की काया,  अनायास ही लोगों को अपनी ओर कर रहा है आकर्षित

जलपाईगुड़ी। बच्चों का बंद पड़ा पार्क जैसे मां दुर्गा के आगमन का संदेश दे है। दुर्गा पूजा से पहले, जलपाईगुड़ी का एक बंद पड़ा चिल्ड्रेन पार्क इन दिनों कुश के फूलों से भर गया है। वहीं इसे देखने के लिए. . .

जलपाईगुड़ी। बच्चों का बंद पड़ा पार्क जैसे मां दुर्गा के आगमन का संदेश दे है। दुर्गा पूजा से पहले, जलपाईगुड़ी का एक बंद पड़ा चिल्ड्रेन पार्क इन दिनों कुश के फूलों से भर गया है। वहीं इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमडने लगी है। कुश के फूल जैसे  देवी के स्वागत के लिए व्याकुल हो।
यूं तो जलपाईगुड़ी के विभिन्न स्थानों में कुश के फूल आ गए हैं। लेकिन करला नदी किनारे स्थित यह चिल्डेन पार्क अब फूलों का एक कोमल बगीचा बन गया है। बगीचा उन भूरे और सफेद फूलों से भरा हुआ है। इससे यह बंद पड़ा पार्क एक पर्यटन स्थल में बदल गया है। जो अनायास ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स