Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार के घोकसडांगा में बायसन ने मचाया आतंक, तीन लोगों को किया घायल

कूचबिहार के घोकसडांगा में बायसन ने मचाया आतंक, तीन लोगों को किया घायल

  कूचबिहार। घोकसडांगा छोटा शिमुलकुरी इलाके में बायसन के हमले में 3 गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज घोकसडांगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह घोकसडांगा छोटा शिमुल बाड़ी इलाके. . .

 

कूचबिहार। घोकसडांगा छोटा शिमुलकुरी इलाके में बायसन के हमले में 3 गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज घोकसडांगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह घोकसडांगा छोटा शिमुल बाड़ी इलाके में स्थानीय लोगों ने बाइसन देखा। लेकिन इस बीच बाइसन ने इलाके में घूम कर लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया, हमले में 3 लोग घायल हो गए।
स्थानीय निवासियों की शिकायत करने के काफी समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग का अधिकारी नहीं पहुंचे है। बायसन ने मक्के के खेतों में शरण ली है, जो कभी-कभी बाहर निकलकर स्थानीय निवासियों पर हमला कर देता है। स्थानीय निवासी भी स्पष्ट रूप से यह नहीं समझ पा रहे हैं कि मक्के के खेतों में कितने बाइसन हैं। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। फिलहाल बताया गया है कि तीनों घायलों का इलाज घोकसडांगा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान