कूचबिहार। कूचबिहार स्पेशल क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तीन युवकों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच शटर गन बरामद किया गये हैं। तीनों बदमाशों को सोमवार की रात कूचबिहार के हरिंचरा रेल गेट से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान राहुल कुमार महतो, सनी कुमार पासवान और धनंजय शाह के रूप में हुई हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हथियारों की तस्करी बिहार के पूर्णिया और साधपुरा इलाके से एक वाहन में दिनहाटा तक की जा रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं और यह जानने की कोशिश में लगी है कि इस गिरोह में और कौन कौर लोग शामिल है।
Comments are closed.