Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में तृणमूल नेताओं का पीछा नहीं छोड़ रहा लिफलेट विवाद

कूचबिहार में तृणमूल नेताओं का पीछा नहीं छोड़ रहा लिफलेट विवाद

कूचबिहार। कूचबिहार नगर निगम के चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष और प्राथमिक विद्यालय संसद के पूर्व चेयरमैन कल्याणी पोद्दार के बाद कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और एनबीएसटीसी के वर्तमान अध्यक्ष पार्थप्रतिम रॉय पर नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठने. . .

कूचबिहार। कूचबिहार नगर निगम के चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष और प्राथमिक विद्यालय संसद के पूर्व चेयरमैन कल्याणी पोद्दार के बाद कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और एनबीएसटीसी के वर्तमान अध्यक्ष पार्थप्रतिम रॉय पर नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके बाद शनिवार को कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक के नाम पर शहर भर में लिफलेट बिखरे पाये गए। नतीजतन, कूचबिहार की राजनीति में स्वाभाविक रूप से लिफलेट विवाद को लेकर उथल पुथल मची हुई है। हालांकि शहर की सड़कों पर ये पर्चे कौन गिरा रहा है, यह कोई नहीं जानता। तृणमूल बीजेपी के खिलाफ शिकायत कर रही है, दूसरी तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि तृणमूल कांग्रेस का गुटिय विवाद के कारण ही यह सब हो रहा है।

Web Stories
 
इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी सूखे और फटे होंठों को कैसे ठीक करें? विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है?