कूचबिहा। कूचबिहार जिले के तुफानगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मारुगंज पाकुरहाट बाजार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ़्तार एक डंपर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया, जिससे पहिए की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल और तुफानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। घटना के बाद लोगों का काफी अफ़रा तफरी देखी गयी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात थप हो गया । घायलों का इलाज कूचबिहार के महाराजा जितेंद्र नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायलो में से 14 वर्षीय एक लड़के की हालत गंभीर है। पुलिस ने डंपर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments are closed.