Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में बाइसन ने मचाया तांडव, हमले में एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल

कूचबिहार में बाइसन ने मचाया तांडव, हमले में एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल

कूचबिहार। कूचबिहार के रिहायशी इलाके में बाइसन ने जमकर तांडव मचाया है। बाइसन के हमले में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि 7 लोग घायल हुए है, इनमें से 3 घायलों का कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में. . .

कूचबिहार। कूचबिहार के रिहायशी इलाके में बाइसन ने जमकर तांडव मचाया है। बाइसन के हमले में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि 7 लोग घायल हुए है, इनमें से 3 घायलों का कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना कूचबिहार ब्लॉक 1 के हाड़ीभंगा इलाके में हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार स्थानीय निवासियों ने सुबह करीब छह बजे 2 बाइसनों को एक खेत में मक्का खाते हुए देखा। प्राप्त जानकरी के अनुसार बीरेन बर्मन नमक एक व्यक्ति शनिवार की सुबह अपने घर के पास बांस के पेड़ के सामने खड़ा था, तभी अचानक पीछे से आया बाइसन ने उस पर हमला कर दिया। परिजन उसे कूचबिहार अस्पताल ले गए ,जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों बाइसन कहां से आए है। लेकिन इस खबर से पूरे इलाका दहशत फ़ैल गया। बाद में पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाइसन को काबू किया।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम