Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » क्राइम » कूचबिहार में बैंक कर्मी का सड़ा गला शव बरामद, अरुणाचल प्रदेश के थे निवासी

कूचबिहार में बैंक कर्मी का सड़ा गला शव बरामद, अरुणाचल प्रदेश के थे निवासी

कूचबिहार। माथाभंगा शहर में बुधवार को एक सरकारी बैंककर्मी का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार शहर के छह नंबर वार्ड में आज सुबह. . .

कूचबिहार। माथाभंगा शहर में बुधवार को एक सरकारी बैंककर्मी का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।
स्थानीय लोगों के अनुसार शहर के  छह नंबर वार्ड में आज सुबह से बदबू आ रही थी। इसके बाद लोगों को संदेह हुआ कि सरकारी बैंक कर्मचारी उप्पल सोनोवाल ( 40)  का घर पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसी तो बैंक कर्मी की खून से लथपथ लाश मिली। घटना के प्रकाश में आने के इलाके में सनसनी फैल गई है।
बहरहाल, यह मौत कैसे हुई इस पर रहस्य बना हुआ है। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अमित वर्मा, एसडीपीओ सुरजीत मंडल, आईसी भास्कर प्रमुख समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मृत बैंक कर्मचारी का नाम अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर इलाके के रहनेवाले उत्पल सोनोवाल है। वे दो साल से माथाभंगा में एक सरकारी बैंक में काम कर रहे थे। बैंक प्रबंधक देवाशीष मंडल ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से बैंक नहीं आ रहे थे।

Trending Now

कूचबिहार में बैंक कर्मी का सड़ा गला शव बरामद, अरुणाचल प्रदेश के थे निवासी में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़