कूचबिहार। भूमि विवाद को लेकर हुई झड़प मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना दिनहाटा के साहेबगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी शिकारपुर इलाके की है। मृत व्यक्ति का नाम मोमिनुल सरकार है। इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मोमिनुल सरकार का स्थानीय बप्पा हुसैन से जमीन का काफी पुराना विवाद है। इस दिन दोपहर में अचानक जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। उसी समय बप्पा हुसैन ने मोमिनुल सरकार पर फायरिंग कर दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से काफी हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर साहेबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इलाके में पुलिस तैनात है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना भूमि विवाद के चलते हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 3