Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में वोट डालने गए मतदाता का फिर फोड़ा , कई मतदाता वोटिंग से वंचित 

कूचबिहार में वोट डालने गए मतदाता का फिर फोड़ा , कई मतदाता वोटिंग से वंचित 

कूचबिहार । पंचायत चुनाव के दिन भी पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में हिंसा जारी है। कूचबिहार में वोट डालने में बाधा देने का विरोध करने पर एक मतदाता का सिर फोड़ दिया गया। घटना के पीछे सत्ताधारी तृणमूल समर्थकों. . .

कूचबिहार ।  पंचायत चुनाव के दिन भी पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में हिंसा जारी है।  कूचबिहार में वोट डालने में बाधा देने का विरोध करने पर एक  मतदाता का सिर फोड़ दिया गया।  घटना के पीछे सत्ताधारी तृणमूल समर्थकों का हाथ माना जा रहा है। बताया जाता है  कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के पाठछाड़ा  ग्राम पंचायत के मनेश्वर बर्मन जब 4/101 बूथ पर वोट देने गए  तो उन्हें वोट देने से रोका गया. उनसे  कहा गया उनका  वोट पड़ गया है, इसका विरोध करने पर उनका सिर फोड़ दिया गया. दूसरी ओर रफीकुल हक, मिथुन बर्मन, सुमंत बर्मन ने भी बताया इनमें से कोई भी वोट नहीं कर सका.