कूचबिहार। कूचबिहार रेलवे स्टेशन के पास स्थित घर में शनिवार की सुबह आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घर कूचबिहार रेलवे स्टेशन के बगल में है, ऐसे में आग फैलने पर रेलवे स्टेशन को भी अपने चपेट में ले लेती। पहले तो लोगों को उस घर से शोर सुनाई दिया, अगर जब वे वहां गए तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।