केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के लिए श्रीनगर पहुंच चुके है। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उपस्थित थे। अमित शाह यहां सभी सुरक्षा संबंधी चीजों का जायजा लेंगे। शाह की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब कश्मीर में आतंकियों ने हाल के दिनों में आम नागरिकों को हमलों का निशाना बनाया है। अमित शाह अपने दौरे में इंस्पेक्टर परवेज के परिवारवालों से भी मिलने पहुंचे जिनकी अतंगवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।
आपको यह भी बता दे की अनुच्छेद 370 हटने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है। इससे पहले शाह ने 2019 में गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के ठीक बाद राज्य का दौरा किया था। उन्होंने तब अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की समीक्षा की थी और केंद्रीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया था।