नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन शुरू हो चुका है और कई खिलाड़ी चोट के चलते इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं। अबतक जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, काइल जेमीसन, विल जैक्स, श्रेयस अय्यर, जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार, मोहसिन खान, लोकी फर्ग्यूसन, मुकेश चौधरी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे क्रिकेटर जहां लीग से बाहर हो चुके हैं। अब कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को एक बड़ा झटका लगा है।
कोलकाता के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस सीजन में खेलने से माना कर दिया है। शाकिब ने बांग्लादेश से ही कोलकाता के टीम प्रबंधन से बात की और अपना फैसला बताया। बांग्लादेश के ऑलराउंडर ने औपचारिक रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दी है। माना जाता है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और व्यक्तिगत कारणों के कारण उन्होंने लीग से अपना नाम वापस लिया है। शाकिब को कोलकाता ने इस बार नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके लिए किसी अन्य टीम ने बोली नहीं लगाई थी।
शाकिब अल हसन ने अभी तक आयरलैंड के खिलाफ सीरीज की वजह से आईपीएल 2023 का एक भी मैच नहीं खेला है। वह 8 अप्रैल के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ने वाले थे। बांग्लादेश को 4 अप्रैल से आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी में खरीदा था। वह आयरलैंड के खिलाफ ये टेस्ट मैच खत्म कर टीम से जुड़ेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह दोनों खिलाड़ी मीरपुर में होने वाले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। फ्रेंचाइजी को इस बात की उम्मीद थी कि 31 मार्च को सीमित ओवरों की सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। लिटन को कोलकाता ने 50 लाख में खरीदा है।