कैप्टन मोनिका खन्ना ने स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर बचाई 191 यात्रियों की जान, पूरे देश में हो रही है तारीफ
पटना। बिहार के पटना में रविवार को बड़ा विमान हादसा टल गया। टेक-ऑफ के दौरान विमान के इंजन से पक्षी टकरा गया औऱ उसमें आग लग गई। कुछ देर हवा में रहने के बाद विमान ने सिंगल इंजन के साथ इमरजेंसी लैंडिंग की। बहुत कम लोगों को पता है कि स्पाइसजेट के जिस विमान (SpiceJet Boeing 737) के साथ यह हादसा हुआ, उसे कैप्टन मोनिका खन्ना उड़ा रही थीं। अब पूरे देश में कैप्टन मोनिका खन्ना की तारीफ हो रही है कि किस तरह बड़ी कुशलता के साथ उन्होंने सिंगल इंजन पर विमान को सुरक्षित लैंड करवाया और विमान में सवार 185 यात्रियों समेत कुल 191 लोगों की जान बचा ली।
फ्लाइट एसजी 723 की पायलट इन कमांड (पीआईसी) कैप्टन मोनिका खन्ना ने आग की भनक लगते ही प्रभावित इंजन को बंद कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्पाइसजेट ने भी कैप्टन मोनिका खन्ना की तारीफ की, क्योंकि पटना हवाई क्षेत्र के आसपास ऊंचे पड़े हैं और यहां लैंडिंग उतनी आसान नहीं है। स्पाइस जेट की ओर से जारी बयान के अनुसार, कैप्टन मोनिका खन्ना और उनके साथ सेवाएं दे रहे फर्स्ट ऑफिस बलप्रीत सिंह भाटिया ने घटना के दौरान होशियारी से काम लिया। वे पूरे समय शांत रहे और विमान को अच्छी तरह से संभाला। वे अनुभवी अधिकारी हैं और हमें उन पर गर्व है।’
विमान हादसा: जानिए पूरा घटनाक्रम
स्पाइसजेट विमान एसजी-723 के इंजन में रविवार को पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के दौरान आग लग गई। इस वजह से प्लेन से तेज आवाज भी आ रही थी। इस पर स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला कंट्रोल रूम को सूचना दी। विमान में आग की लपटों को एटीसी टावर में बैठे तकनीशियनों ने भी देखा और तुरंत पायलट को सूचित किया और विमान को पटना हवाई अड्डे पर उतरने के लिए कहा। इसके बाद पायलट ने होशपूर्वक दूसरे इंजन की मदद से विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया। विमान में 183 वयस्क और दो बच्चे सवार थे। चालक दल में चार सदस्यीय टीम शामिल थी और एक पायलट और दूसरा सहायक पायलट था। हादसे में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, पांच घंटे बाद उन्हें दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया।
बचपन से ही था हवा से बातें करने का शौक
कैप्टन मोनिका खन्ना स्पाइस जेट विमान कंपनी की एक्सपीरियंस्ड पायलट हैं। उन्हें बचपन से ही आसमान में उड़ान भरने का शौक था। फ्लाइट्स उड़ाने के लिए मोनिका ने पढ़ाई के साथ-साथ कड़ी मेहनत भी की है। कहा जाता है कि एक पायलट में धैर्य होना चाहिए, मोनिका ने आग लगे प्लेन की सेफ लैंडिंग कराकर इसे साबित कर दिया।
किसी परी से कम नहीं लगतीं पायलट मोनिका खन्ना
अपनी पायलट की जिंदगी से इतर मोनिका खन्ना देखने में किसी परी से कम नहीं लगतीं। अपने इंस्ट्राग्राम को वो रह-रहकर अपडेट करती रहती हैं। उनकी प्रोफाइल में बताया गया है कि मोनिका को सफर करना बेहद पसंद है और साथ ही उन्हें लेटेस्ट फैशन और लाइफस्टाइल को फॉलो करना भी अच्छा लगता है।
कैप्टन मोनिका खन्ना ने पेश कर दी मिसाल
इसके बाद पायलट मोनिका खन्ना ने वो किया जो देश में एक मिसाल बन गया। चुंकि पटना हवाई अड्डे के दो छोरों में से एक पर ऊंचे पेड़ हैं और दूसरी तरफ रेलवे लाइन। ऐसे में आग से खराब हो चुके एक इंजन वाले प्लेन को लैंड कराना खुद में एक बड़ा जोखिम था। लेकिन मोनिका खन्ना ने अपना धैर्य नहीं खोया और उन्होंने प्लेन को पटना में रनवे पर उतारने का फैसला किया। वो दस सेकेंड अब एक मिसाल बन चुके हैं।
Comments are closed.