‘कॉपर लुक’ में मौनी रॉय ने ढाया कहर, फोटो देख लोगों के उड़े होश, आलिया और रणबीर के साथ फिल्म में आएंगी नजर
मुंबई। पॉपुलर टेलीविजन सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुकी हैं। वह कई मशहूर अभिनेताओं के साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। मॉडलिंग से शुरू हुआ सफर अब बड़े बजट की फिल्मों पर आ टिका है। मौनी न सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि लोग उनके फैशन के भी दीवाने हैं। आज की युवा लड़कियां उनके स्टाइलिंग सेंस से इंस्पिरेशन लेती हैं। टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अपने चाहने वालों के लिए हर दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। आज भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना ग्लैमरस अंदाज शेयर किया है, जिसे देखकर लोग उन्हें ‘गोल्डन गर्ल’ कह कर बुला रहे हैं।
कॉपर शेड की मैटेलिक फ्यूजन साड़ी कर रही हैं कैरी
दरअसल एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हॉट तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह काफी ग्लैमरस और गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इस फोटो में मौनी रॉय ने कॉपर शेड की मैटेलिक फ्यूजन साड़ी पहनी हुई है। वह कैमरे के लिए अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उनके खुले मैसी बाल, लाइट मेकअप और न्यूड कॉपर लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा दिया है। उन्होंने कान में मीडियम साइज का गोल्डन हुक इयररिंग पहना है जो मेटल लुक को पूरा कर रहा है। मौनी ने इन तस्वीरों को लीव्स और त्रिशूल इमोजी के साथ शेयर किया है। मौनी रॉय इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन फोटोज के जरिए वह फैंस को अपना देसी अवतार दिखाकर उनका दिल जीतने में लगी हैं। मौनी की ये तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। मौनी के इस कॉपर लुक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
आलिया और रणबीर के साथ फिल्म में आएंगी नजर
आपको बता दें कि इस तस्वीर को शेयर करने के कुछ ही मिनटों के अंदर मौनी के इस पोस्ट पर लगभग 50 हजार लोगों ने लाइक किया है और हजारों लोगों ने कमेंट कर उन्हें खूबसूरत, गॉर्जियस, ग्लैमरस और ‘गोल्डन गर्ल’ कहा है। मौनी इन दिनों टीवी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5 को जज कर रही हैं। वह इस शो के सेट से भी अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। टीवी शो के अलावा मौनी रॉय, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगी। निर्देशक अयान मुखर्जी के निर्देशन बनी यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर-आलिया और मौनी के अलावा अमिताभ बच्चन, साउथ फिल्मों के मेगा स्टार नागार्जुन भी नजर आएंगे। मौनी ने इसी साल 27 जनवरी को अपने ब्यॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के संग शादी की है। उनकी वेडिंग और पोस्ट वेडिंग बीच पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
Comments are closed.