Home » हेल्थ » कोरोना का बढ़ता कहर : ग्वालियर में महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का बढ़ता कहर : ग्वालियर में महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर। कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। तो वहीं अब राजनेता भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। ग्वालियर में भी इसके केस लगातार बढ़ रहे हैं जिसके बाद अब ग्वालियर Gwalior के महाराज महाआर्यमन महाआर्यमन सिंधिया भी इससे. . .

ग्वालियर। कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। तो वहीं अब राजनेता भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। ग्वालियर में भी इसके केस लगातार बढ़ रहे हैं जिसके बाद अब ग्वालियर Gwalior के महाराज महाआर्यमन महाआर्यमन सिंधिया भी इससे संक्रमित हो गए हैं। इस बात की पुष्टि डॉक्टर आरकेएस धाकड़ द्वारा की गई है।
खांसी और बुखार की आई थी समस्या
जानकारी के अनुसार महाआर्यमन महाआर्यमन सिंधिया को सबसे पहले खांसी और बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट Covid test कराया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव covid positive आई है। इसके बाद वे जय विलास महल में होम आइसोलेशन home isolation में हैं। जहां उनका जरूरी इलाज हो रहा है।
एमपी में इतने कोरोना संक्रमित
एमपी में बीते 24 घंटों की बात करें तो यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में यहां 52 नए केस आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 16 केस सामने आए हैं। जिसके बाद दूसरे नंबर पर इंदौर हैं जहां 10 लोग संक्रमित हुए हैं। ग्वालियर में ये आंकड़ा 7 पर है। नए केस आने के बाद कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट corona positivity rate भी बढ़ कर 5.7 प्रतिश पर पहुंच गया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम