रायगंज: उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना टीकाकरण करवाते लोगों को फर्जी कूपन बेचने के जुर्म में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। घटना शनिवार को रायगंज मेडिकल कॉलेज में हुई जिससे परिसर में भारी तनाव देखा गया। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई । थाने से पता चला है कि गिरफ्तार युवक का नाम गौतम रॉय है। वह रायगंज थाने की बाहिन ग्राम पंचायत के लहुज गांव का रहनेवाला है।
जानकारी के अनुसार रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज दोपहर जब वह लाइन में लगे लोगों को नकली कूपन बेचने गया तभी पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपी गौतम रॉय ने नकली कूपन बेचने के आरोपों से इंकार कर दिया। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नोडल अधिकारी बिप्लब हलदर ने कहा कि रायगंज मेडिकल कॉलेज के टीकाकरण केंद्र में लोगों को मुफ्त वैक्सिन दी जा रही है। उन्होंने कहा इस बारे में लगातार माइकिंग की जा रही है। दूसरी ओर रायगंज पुलिस के आईसी कृष्णेंदु दास के मुताबिक इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.