Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिन बढ़ाई ; जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आज भी जमानत नहीं मिल पाई। कोर्ट ने उनकी सीबीआई हिरासत दो दिन बढ़ा दी है। कोर्ट ने कहा कि उनकी जमानत याचिका पर 10 मार्च को फिर से विचार किया जाएगा। वहीं, मनीष सिसोदिया ने आज खुद जज से सीबीआई की शिकायत की। उन्होंने खुद जज से कहा कि सीबीआई पूछताछ के नाम पर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। वहीं, सीबीआई ने सिसोदिया की रिमांड तीन दिन बढ़ाने की मांग की। सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया अब भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्हें शराब घोटाले के अन्य आरोपियों से आमना-सामना करवाना है। इस पर जज ने पूछा कि अब सिसोदिया को किसके सामने ले जाना है, सीबीआई बताए। वहीं, सिसोदिया के वकील ने सीबीआई रिमांड की मांग का विरोध किया।
आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार दिल्ली के बच्चों को अशिक्षित रखना चाहती है। दिल्ली वालों को अस्वस्थ रखना चाहती है। यही कारण है कि दिल्ली के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम कर रहे स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में भेज दिया है। लेकिन आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से डरने वाली नहीं है। हम इसका विरोध करेंगे। प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.