कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार रात भीषण आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। आग से वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग एयरपोर्ट के चेक इन काउंटर के पास लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के चलते एयरपोर्ट में आग लगी।
एक शीर्ष अधिकारी ने आग की घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह आग कोलकाता एयरपोर्ट के गेट नंबर 3ए के 16 नंबर डिपार्चर काउंटर के पास लगी। एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 पर रात 9 बजे के आसपास अचानक धुआं देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया।
यात्रियों और कर्मचारियों को निकाला गया सुरक्षित
तत्काल इसकी सूचना एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों को दी गई. सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट के इलाके को अफरा-तफरी की स्थिति में पूरी तरह से खाली करवा दिया। आग लगने के बाद सभी यात्रियों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया। एक घंटे की मसक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। कोलकाता एयरपोर्ट के मुताबिक आग पर काबू पाने के बाद रात 10:15 के बाद यात्रियों की एंट्री एयरपोर्ट में फिर से शुरू कर दी गई।
किसी प्रकार की नहीं हुई जनहानि
आग लगने की इस घटना से अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।समय रहते सभी यात्रियों को वहां से बाहर निकाल लिया गया। कुछ देर के लिए एयरपोर्ट में यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। रात 10:15 बजे के बाद से यात्रियों की एंट्री फिर से शुरू कर दी गई। हालांकि, अत्यधिक धुआं से एक व्यक्ति बीमार पड़ गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो दिन पहले भोपाल में लगी थी भीषण आग
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भीषण आग लग गई थी। भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने से कई सरकारी फाइलें जल गईं थी। सतपुड़ा भवन में मध्य प्रदेश सरकार के कई सरकारी कार्यलाय हैं। सतपुड़ा भवन में आग इतनी तेज थी कि सीएम शिवराज चौहान ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी।
Comments are closed.