Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कोलकाता के मां फ्लाईओवर पर भयानक हादसा, एक की मौत, चार की हालत गंभीर

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। कोलकाता के मां फ्लाईओवर पर भयानक हादसा हो गय। इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि चार की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे एक कार पार्क सर्कस से चिंगरीघाटा की ओर जा रही थी. कार में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे.
साइंस सिटी के पास मोड़ पर कार ने नियंत्रण खो दिया और लैंपपोस्ट डिवाइडर से टकराकर साइड लेन में गिर गई। लैंपपोस्ट उखड़ गया है. पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया गया। डीएमजी और सीईएससी भी मौके पर पहुंचे. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. कटर की मदद से गाड़ी को काटा गया और बाकी चारों को बचाकर एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया. चारों की हालत गंभीर है. एक प्रत्यक्षदर्शी ड्राइवर के मुताबिक, कार सामान्य से काफी तेज गति से जा रही थी, जिससे नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के करीब दो घंटे बाद मा उदलपूल का यातायात सामान्य हो सका.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.