Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कोलकाता में अब 18 साल की मॉडल की मौत, नहीं सुलझ रही एक के बाद एक मॉडल्स के ‘मौत की मिस्ट्री।’

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। कोलकाता की गैलेमर इंडस्ट्री में इन दिनों एक के बाद एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों में ही कोलकाता की 3 मॉडल्स और बडिंग एक्ट्रेसेस ने आत्महत्या कर ली थी और अब एक और मॉडल की मौत की खबर सामने आ रही है। अभी तक कोलकाता की 3 मॉडल्स के मौत की मिस्ट्री नहीं सुलझी थी कि एक और नया मामला लोगों के सामने आ गया है। खबर है कि 18 साल की स्ट्रगलिंग मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट सरस्वती दास ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार कोलकाता के कस्बा इलाके की रहने वाली सरस्वती के घर पर उनकी लटकती बॉडी पाई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला नजर आ रहा है। सरस्वती पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं। वह मॉडल बनने की कोशिश कर रही थीं। गत रविवार यानी 29 मई को भारती मल्लिक (सरस्वती की मामी) ने पुलिस को फोन करके अपनी भांजी सरस्वती की डेडबॉडी बेडरूम के पंखे से लटकने की जानकारी दी।
सरस्वती पंखे से लटक रही थी :
भारती मल्लिक ने पुलिस को बताया कि सरस्वती की डेडबॉडी को उनकी नानी ने नीचे उतारा। इसके बाद सरस्वती की बॉडी को रिश्तेदार सीएनएमसी अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सरस्वती की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार सरस्वती बेडरूम में अपनी नानी के साथ सोने गई थी। रात को करीब 2 बजे सरस्वती की नानी वॉशरूम जाने के लिए उठीं। वापस आने के बाद उन्होंने सरस्वती को कमरे में नहीं पाया। जब वह दूसरे बेडरूम में गईं तो सरस्वती की बॉडी को पंखे से लटकते हुए देखा। दुपट्टे से सरस्वती ने फंदा बनाया था। उनकी नानी ने सरस्वती को तुरंत नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गईं। आपको बता दें कि सरस्वती का फोन पुलिस ने सीज कर लिया है। हालांकि मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
रिलेशनशिप को लेकर थीं स्ट्रेस में :
पूछताछ के दौरान पता चला है कि सरस्वती अपनी मां आरती दास के साथ अपने मामा के घर पर पिछले 17 साल से रह रही थीं। सरस्वती की मां अपने पति से 17 साल पहले अलग हो गई थीं। वहीं सरस्वती ने 10वीं क्लास के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। वह ट्यूशन देती थीं और मॉडलिंग का छोटा-मोटा काम भी करती थीं। खबर है कि पिछले कुछ दिनों से सरस्वती अपने रिलेशनशिप को लेकर तनाव में थीं। अब ये तो पुलिस जांच में मालूम पड़ेगा कि सरस्वती की मौत के पीछे उनके रिश्ते का तनाव था या कोई और बात थी।
मॉडल मंजूषा नियोगी की हो गई थी मौत :
आपको बता दें कि कोलकाता में इससे पहले तीन और मॉडल्स के सुसाइड केस सामने आ चुके हैं। सरस्वती का केस चौथा है। लगातार हो रही इन वारदातों ने लोगों को हैरान-परेशान कर दिया है। गत शुक्रवार को एक्ट्रेस और मॉडल मंजूषा नियोगी का निधन हो गया था। एक्ट्रेस का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला। इस खबर ने सबको सन्न करके रख दिया था। मंजूषा की मां ने कहा था- मेरी बेटी लगातार कहती थी कि वह बिदिशा के साथ रहना चाहती है। वह लगातार बिदिशा के बारे में बोलती थी। मैंने उसे डांटा जब उसने मुझसे कहा कि जल्द ही मीडिया बिदिशा की तरह हमारे घर पर ध्यान देगी। उन्होंने बताया कि वह अपनी दोस्त की मौत के बाद से डिप्रेशन में थीं।
मंजूषा से पहले इन एक्ट्रेसेस ने किया था सुसाइड :
आपको बता दें कि, इससे पहले मंजूषा की दोस्त बिदिशा ने आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस बिदिशा दे का शव उनके घर फंदे से लटका हुआ मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को बिदिशा का सुसाइड नोट भी मिला था। जिसके बाद से पुलिस ने कड़ी छानबीन शुरू कर दी। इससे पहले बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे का भी निधन हुआ था। उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था। इससे पहले केरल की मॉडल एक्ट्रेस सहाना की उनके जन्मदिन के दिन मौत हुई थी। उनका शव पुलिस ने खिड़की से लटका पाया था। आपको बता दें कि, सिनेमा जगत में हो रही बैक टू बैक सुसाइड ने सबको हैरानी में डाल दिया है। इन सभी मामले की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। अब जांच के बाद ही सामने आएगा कि, ये सुसाइड है या फिर सोची समझी साजिश।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.