अलीपुरद्वार। उत्तर बंगाल के चाय बागान श्रमिकों के बोनस को लेकर आज कोलकाता में पांचवीं बोनस बैठक आयोजित की जा रही है. सभी ट्रेड यूनियन 20 फीसदी बोनस की मांग पर अड़े हैं.
मंगलवार सुबह से उत्तर बंगाल के लगभग हर चाय बागान में 20% बोनस की मांग को लेकर बागान श्रमिक गेट मीटिंग में शामिल हो गए। मंगलवार को अलीपुरद्वार जिले के राधारानी, गंगुटिया, चिंचला, डीमा, भातखावा समेत कई बागानों में 20% बोनस की मांग को लेकर मजदूरों ने गेट मीटिंग की और साफ कर दिया कि उन्हें 20% बोनस ही चाहिए. उत्तर बंगाल के करीब 5 लाख चाय श्रमिक आज कोलकाता में होने वाली पांचवीं बोनस बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
Comments are closed.