सिलीगुड़ी। गुरूवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे। गौरतलब है कि रामपुरहाट हिंसा के मद्देनजर राज्यपाल ने अपना उत्तर बंगाल दौरा बीच में अधूरा छोड़ कल कोलकता लौट गए थे। कोलकाता में अपना कार्यक्रम सम्पन्न करने के बाद आज गुरुवार को राज्यपाल वापस सिलीगुड़ी लौटें आये है। राज्यपाल आज सिलीगुड़ी के निकट बैकुंठपुर में बीएसएफ की नव प्रशिक्षित व नव बहाल महिला कांस्टेबलों के प्रमाणन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वे यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। रामपुरहाट हिंसा को लेकर गरमाई राजनीति के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण मना जा रहा है।
Comments are closed.