नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है। इस त्योहार का सभी भाई-बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं। देशभर से पीएम मोदी को महिलाओं से लेकर स्कूल की लड़कियां तक राखी भेजती है। पीएम रक्षाबंधन के अवसर पर छोटी-छोटी बच्चियों से राखी बंधवाते है, उन्हें टॉफ़ी खिलाते हैं। लेकिन, अब जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं वो सीधा आपके दिल को छू जाएगी। क्योंकि ये कहानी है पीएम मोदी की पाकिस्तान बहन कमर मोहसिन शेख के बारे में जो लगभग पिछले 27 वर्षों से अपने भाई मोदी को राखी बांधती आ रहीं हैं।
कौन हैं कमर मोहसिन शेख
पीएम मोदी की बहन कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान में हुआ लेकिन उनकी शादी गुजरात के रहने वाले भारतीय मोहसिन शेख से हुई है जो कि पीएम मोदी के प्रिय मित्रों में से एक हैं। बहुत पहले से दोनों दोस्त का एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था। जब पहली बार पीएम मोदी अपने दोस्त की पत्नी कमर शेख से मिले थे तो उनके मुंह से निकला था कि ‘कैसी हो बहन?’ आमतौर पर लोग अपने दोस्त की पत्नी को भाभी या नाम से पुकारते हैं लेकिन मोदी ने उन्हें बहन कहा जो कमर को काफी अच्छा लगा। फिर यह अपनापन उनके मन में बस गया क्योंकि कमर का कोई अपना भाई नहीं था।
ऐसे शुरू हुआ सिलसिला
मोदी और कमर की इस मुलाकात के दो वर्ष बाद जब कमर अपने पति मोहसिन के साथ किसी काम से दिल्ली आई थीं तो संयोगवश वो राखी का दिन था। फिर कमर पीएम मोदी से मिलीं और उनसे पूछा कि क्या मैं आपको राखी बांध सकती हूं? प्रश्न के तुरंत बाद पीएम ने अपनी कलाई आगे कर दी और तब से ही राखी का ये सिलसिला चालू हो गया जो कि आज भी उसी प्यार और विश्वास साथ जारी है।
Comments are closed.